पौष कृष्णा नवमी और राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस:
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिंदू पंचांग के पौष महीने के दौरान एक खास दिन मनाया जा रहा है, जिसे पौष कृष्णा नवमी कहते हैं। इसके साथ ही, आज देशभर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर सरकार ने ‘जागो ग्राहक जागो एप’, ‘जागृति एप’, और ‘जागृति डैशबोर्ड’ लॉन्च किए हैं। इनसे आम लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे ठगी या किसी भी तरह के नुकसान से बच सकें।—5वीं और 8वीं में फेल होने वाले बच्चों के लिए बड़ा बदलाव:अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को फेल होने पर अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी। पहले इस नीति के तहत फेल हुए बच्चों को भी अगली क्लास में भेज दिया जाता था।अब सरकार के नए नियम के अनुसार:फेल होने वाले बच्चों को 2 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।अगर दोबारा भी वे फेल हो जाते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में पढ़ना होगा।लेकिन ऐसे बच्चों को स्कूल से निकाला नहीं जाएगा।यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि 2010-11 से जब यह पॉलिसी लागू हुई थी, तब से बच्चों के पढ़ाई के स्तर में गिरावट आई है। इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी असर पड़ने लगा। कई राज्यों ने पहले ही इस पॉलिसी को खत्म कर दिया था। अब केंद्र सरकार ने इसे देशभर में लागू करने का फैसला किया है।—बांग्लादेश की भारत से मांग – शेख हसीना को वापस भेजा जाए:बांग्लादेश सरकार ने भारत से उनकी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है।शेख हसीना ने 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में शरण ली थी।बांग्लादेश सरकार का कहना है कि हसीना के खिलाफ 225 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।भारत और बांग्लादेश के बीच अपराधियों को एक-दूसरे को सौंपने का समझौता है। इसी के तहत बांग्लादेश ने यह मांग की है।बांग्लादेश सरकार का आरोप है कि भारत में रहते हुए शेख हसीना जो बयान दे रही हैं, उससे दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ रहा है।—तेलंगाना में भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन से मुआवजे की मांग:तेलंगाना के हैदराबाद में ‘पुष्पा-2’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई।तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री ने एक्टर अल्लू अर्जुन से मांग की है कि वह महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपये का मुआवजा दें।मंत्री ने कहा कि अल्लू अर्जुन का गैर-जिम्मेदाराना रवैया इस घटना का कारण बना।वहीं, अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार हुए 8 लोगों में से 6 को जमानत मिल गई है।—भारत-पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का बहुचर्चित मैच 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा।भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है।अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे।—पीवी सिंधु की शादी:भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता से शादी की है।शादी 22 दिसंबर को उदयपुर के फाइव-स्टार होटल राफेल्स में हुई।सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, और उनके पति ने मैचिंग शेरवानी।शादी में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।—राजस्थान में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी:राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई।घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।पुलिस, तहसीलदार, और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी है।बोरवेल के आसपास बैरिकेडिंग की गई है ताकि कोई और दुर्घटना न हो।—सोना और चांदी के बढ़े दाम:सोना ₹787 बढ़कर ₹76,164 प्रति 10 ग्राम हो गया।चांदी ₹2,267 बढ़कर ₹87,400 प्रति किलो हो गई।—मुजफ्फरनगर में शिव मंदिर पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पुराने शिव मंदिर की पूजा-अर्चना के दौरान मुस्लिम समुदाय ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।बताया जा रहा है कि मंदिर करीब 54 साल पुराना है और खंडहर में बदल चुका था।पूजा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए।—विनोद कांबली अस्पताल में भर्ती:पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई।उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया।उनकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।—दिल्ली का मौसम:दिल्ली में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ सकती है।अन्य शहरों का हाल:मुंबई: धूप खिली रहेगी।बेंगलुरु और हैदराबाद: मौसम साफ रहेगा।चेन्नई: हल्की ठंडी हवा।कोलकाता: हल्की धुंध।😊
Leave a Reply